अभी सावन आने में कुछ महीने बाकी हैं। सावन में कांवरियों के सुगमता के लिए अभी से प्रशासन ने काम सुरु कर दिया है। सुल्तानगंज उत्तरावाहिनी गंगा की सफाई व घाट समेत बांका, भागलपुर व मुंगेर जिले में पड़ने वाले कांवरियों के पथ को पर्यटन विभाग की ओर से 30 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के विकास के लिए तथा राज्यीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस विषय पर कई बार पर्यटन विभाग से भी बात की है।
जनता के सहयोग से लगातार मेले का विकास संभव हो पा रहा है। बहुत जल्द ही निगम के नेतृत्व में पर्यटन विभाग श्रावणी पथ को चकाचक करने व गंगा की सफाई का काम शुरू करेगा।
पर्यटन विभाग ने सुल्तानगंज गंगा घाट की साफ-सफाई व श्रावणी पथ समेत घाट के सौंदर्यीकरण के लिए राशि का आवंटन कर दिया है और जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में सुल्तानगंज से बाबनगरी की ओर कांवर ले जाने वाले लाखों श्रद्धालु को परेशानी न हो, इसके लिए कांवरिया पथ पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
मेले में अक्सर भीड़ में कांवरियों गुम होने की संभावना होती है जिसके लिए कांवरिया पथ सूचना बोर्ड भी लगाया जाएगा।