कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ की सीपीडीएस टीम और आरपीएफ ईस्ट पोस्ट द्वारा रेल पुलिस के साथ सूचना के आधार पर सघन चेकिंग के दौरान गुरुवार को लावारिस हालत में मिले ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बैग से 10 पैकेट गांजा बरामद किया गया है जिसका वजन 26 किलो बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ की सीपीडीएस टीम के एसआईपीएफ एस. ए. अली के नेतृत्व में आरपीएफ ईस्ट पोस्ट और रेल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के दक्षिणी छोर पर स्थित एक सीमेंट की सीट के नीचे से गंजे का यह लावारिस बैग बरामद किया गया है। प्लेटफॉर्म से दो काले रंग के बैग और एक ब्राउन ट्रॉली बैग से गांजे को बरामद किया गया है।
आरपीएफ द्वारा बैग को चेक किया गया तो उसके अंदर 10 पैकेट में गांजा मिला, जो लगभग 26 किलो 300 ग्राम है और बरामद गांजा की बाजार कीमत लगभग 26 लाख से बताई जा रही है। वही इस मामले में किसी की भी तरीके की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं रेल पुलिस द्वारा इस संबंध में रेल थाना में नारकोटिक एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।