बिहार के पिछड़े जिलों में कटिहार में आज भी लड़कियों को अकेले बाहर निकलने में कई बार सोचना पड़ता है लेकिन यहां की एक बेटी हॉफ पैंट-टीशर्ट और पैरों में स्पोर्ट शू पहनकर प्रदेश के साथ साथ देश का नाम रोशन करने में जी-जान से जुटी है।
मैडम मैराडोना के नाम से खिलाड़ियों के बीच मशहूर पूजा का सलेक्शन अंडर 19 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में हुआ है। कटिहार के लोहिया नगर के रहने वाली पूजा के पिता रामजन्म चौहान और मां सजनी देवी सब्जी बेचते हैं।
कटिहार गांधी उच्च विधालय की 10वीं की छात्रा जर्सी नंबर 10 के साथ जब मैदान में उतरती है,तो विपक्षी टीम पर कहर बरपाती है।
मुजफ्फरपुर टीम के तरफ से खेलते हुए हाल में पटना में संम्पन ऊर्जा टैलेंट सर्च टूर्नामेंट में सबसे अधिक 10 गोल दागने पर उसे मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से उसे नवाजा गया है।अब राष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलने पर पूजा पहले रायगढ़ और फिर दुबई में अपने को साबित करने को बेताब है।
पांच भाई-बहन के परिवार में पूजा तीसरे नंबर की है। पूजा को भी परिवार के पेट भरने के लिए फुटबॉल के मैदान की तरह असल जिंदगी में भी हर रोज स्ट्राइकर की भूमिका निभानी पड़ती है। पूजा ना सिर्फ स्कूल में पढ़ाई करती है बल्कि फुटबॉल खेलने के साथ मां-बाप की सब्जी की दुकान में भी हाथ बंटाती है।
पापा के कदम थक जाने पर पूजा सब्जी का ठेला खिंचने में भी संकोच नहीं करती है। पूजा जिस घर से आती है उस परिवार के लिए विदेश जाना ख्वाब से कम नहीं है। पूजा की मानें तो उसकी इस उंचाई तक पहुंचनेे में परिवार ने भरपूर साथ निभाया।