आतंकियों के गढ़ में ही कश्मीर के युवाओं ने आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. आतंकी अपने नापाक इरादों को पूरा करने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन जम्मू और कश्मीर के अमन पसंद लोग हर बार उन्हें करारा जवाब देते आए हैं.
हाल में ही आर्मी ऑफिसर उमर फयाज की अपहरण करने के बाद हत्या आतंकियों ने कर दी थी. इस हत्या के पीछे आतंकियों का यह मकसद था कि कश्मीर के युवाओं को यह संदेश दिया जाए कि वो सेना में भर्ती न होंं.
लेकिन शनिवार को जम्मू कश्मीर के युवा सेना में भर्ती होने के लिए दिल-ओ-जान से दौड़े. सेना में भर्ती होने के लिए आयोजित इस दौड़ में लड़कों के साथ लड़कियों ने भी बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. इन युवाओं ने यह साबित कर दिया कि वो आतंकियों की धमकी से डरने वाले नहीं हैं.