पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार मामले की सुनवाई अब तीस सितंबर को होगी। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार के अवकाश पर रहने से सुनवाई एक बार फिर टल गई। इस मामले को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय में सारा दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा। इससे पहले 14 सितंबर को जमानत को लेकर सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश अजय कुमार के अवकाश पर चले जाने से 19 सितंबर की तिथि सुनवाई के लिए रखी गई थी।
सोमवार को भी न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगली तिथि 30 सितंबर को दी गई है।
अगली तारीख की जानकारी प्राप्त करने को लेकर पूर्व मंत्री के समर्थक व रिश्तेदार पूरा दिन न्यायालय परिसर में जमे रहे। बता दें कि पूर्व मंत्री बिहटा थाना में दर्ज राजू बिल्डर अपहरण कांड में आरोपित हैं।