कपिल शर्मा शो में काम करने के बाद पटना का कार्तिक आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। मजदूर पिता और टेलर माँ के हौसले ने कार्तिक को आज इस मुकाम पर पहुँचाया है। मदर्स डे पर उसने कहा कि मेरी मां मेरे लिए भगवान है।
आइए जानते हैं कार्तिक की जुबानी उनकी कहानी…
हम आर्थिक रूप से संपन्न नहीं थे। मुझे बड़ा अजीब महसूस हो रहा था जब मैने मां से अपनी अभिनेता बनने की इच्छा जाहिर की। मगर मेरे सपने को पूरा करने के लिए मां ने दिनों रात एक कर दी। घर-घर जाकर काम किया। बिहार से मुम्बई तक का सफर तय किया। मां के ही कारण आज मेरी पहचान बनी।