कार्तिक मास सनातन धर्म में बेहद अहम माना जाता है, जिसमें स्नान, दान, और पूजा की महत्वपूर्ण विधियां होती हैं. इस महीने में तुलसी पूजन का भी खास महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि तुलसी पौराणिक दृष्टि से मां लक्ष्मी के वास के समान है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन, विधि के अनुसार तुलसी पूजा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सनातन धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है, जिसे भगवान विष्णु के समर्पण के रूप में माना जाता है. इस माह में विभिन्न पर्व और व्रत भी मनाए जाते हैं. तुलसी पूजा का खास महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि भगवान विष्णु तुलसी के हृदय में शालिग्राम के रूप में निवास करते हैं, इस वजह से भगवान विष्णु पर तुलसी अर्चना और दीपदान का विशेष महत्व है.
इस दिन करें यह उपाय
कार्तिक मास में धार्मिक क्रियाओं के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अनुष्ठान करना महत्वपूर्ण होता है. इस महीने में सूर्य देवता और तुलसी के पौधों को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है. तुलसी पूजा के समय, तुलसी पौधों की ध्यानपूर्वक पूजा करनी चाहिए, जिसमें शालिग्राम और दक्षिणावर्ती शंख भी शामिल होते हैं. उन्हें नियमों के मुताबिक जल देना, देसी घी या तिल के तेल से दीप जलाना, पूजा की परिक्रमा करनी चाहिए. ऐसा मान्यता है कि भगवान विष्णु तुलसी के हृदय में शालिग्राम के रूप में निवास करते हैं. इस वजह से भगवान विष्णु पर तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.

कार्तिक मास में, तुलसी के पौधों को खाने से शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है. तुलसी माला को गले में धारण करना, तुलसी की मिट्टी का तिलक माथे पर लगाना, और तुलसी के पौधों के वन को लगाना भी अच्छा होता है. कार्तिक मास में तुलसी की पूजा करने और तुलसी के पौधों को बढ़ावा देने से घर में धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष की प्राप्ति होती है, और इससे अंगिनत पुण्य की प्राप्ति होती है.
देव उठानी या प्रबोधिनी एकादशी का विशेष महत्व
कार्तिक मास में आने वाली देव उठानी एकादशी एक महत्वपूर्ण धार्मिक तिथि है, जिसकी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद उठते हैं. इस दिन के बाद से भगवान की प्रात: कालीन पूजा आदि सभी मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. कार्तिक मास की पहले पंद्रह दिनों के उपासना और दीपों के जलाने से जीवन में नई दिशा मिलती है. इन 15 दिनों के बाद भगवान विष्णु की निद्रा से उठने का समय आता है, और इसके साथ ही सारे मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. कार्तिक मास में, पवित्र नदियों में, मंदिरों में और अन्य स्थानों पर दीपों का दान किया जाता है. दीपों का प्रकाश करने से जीवन में प्रकाश और शुभता आती है. यह त्योहार समाज में आत्मा की शुद्धता और प्राचीन धार्मिक अदर्शों का महत्व स्थापित करता है.