अगर आप भी बकरी पालन, गाय पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, सहित अन्य चीजों का यूनिट लगाना चाहते हैं तो यह अच्छा अवसर है.क्योंकि पीएनबी बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहा है. आरसेटी द्वारा खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा व युवतियों को विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण के जरिए स्वरोजगार के अवसर दिए जाते हैं. आरसेटी की ट्रेनिंग में विशेषता यह है कि बेरोजगारों को अग्रणी बैंकों द्वारा लोन की व्यवस्था भी की जाती है. जिससे वह ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार के संसाधन जुटा सकें.
निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था
गया जिले के डेल्हा बस स्टैंड के समीप पीएनबी आरसेटी का कार्यालय है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवार के युवक-युवतियों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. यह भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंकों द्वारा संचालित किया जाता है. यहां 30 से अधिक तरह के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. बस आपकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जिसमें छात्रों को निःशुल्क रहने, खाने की व्यवस्था भी रहती है. यहां से आप बकरीपालन, गायपालन, वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, बीसी सखी, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी आदि की प्रशिक्षण दी जाती है.
प्रशिक्षण के लिए करें यहां संपर्क
आगामी 23 नवंबर से मशरूम, बकरीपालन समेत सिलाई की प्रशिक्षण शुरु होने जा रही है. अगर आप भी इस प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते है और स्वरोजगार करना चाहते हैं तो आप आरसेटी के कार्यालय में सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या कार्यालय के मोबाइल नंबर 7763095329, 9708458353 पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस प्रशिक्षण मे शामिल होने के लिए आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र देना होगा. इस प्रशिक्षण में बीपीएल कार्ड धारक को प्राथमिकता दी जाएगी.
सर्टिफिकेट दिया जाता है. इसलिए इस प्रशिक्षण में वैसे छात्र शामिल हो जो कम से कम आठंवी तक पढ़े लिखे हों और परीक्षा पास कर जाए. इन्होंने बताया आने वाले दिनो में और भी कई तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय में सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
मिलता है यह प्रशिक्षण
आरसेटी से आप वस्त्र निर्माण, पापड़ आचार और मशाला निर्माण, दिव्यांगों के लिए ईडीपी, अगरबत्ती उत्पादन, मोटरसाइकिल मरम्मती, बकरी पालन, पेपर कवर इनवेलप और फाइल मेकिंग, डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन, मोबाइल रिपेयरिंग, फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एवं स्क्रीन पेंटिंग, मधुमक्खी पालन, जेनरल ईडीपी, ब्यूटी पार्लर, मोमबत्ती निर्माण, मुर्गीपालन, मशरूम उत्पादन, बांस एवं बेत के सामान बनाना, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी, कार्पेंटरी, राज मिस्त्री, साफ्ट ट्वाय मेकिंग, बीसी सखी का प्रशिक्षण आदि शामिल है.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18