कमाल का रैपर! पूर्णिया की सभ्यता संस्कृति और इतिहास पर बना डाला गाना,

जानकारी

रैपर तो आपको बहुत मिलेंगे. पर पूर्णिया का यह रैपर बहुत खास है. यह अपने रेप के जरिए जिलों की ऐतिहासिक महत्व, सभ्यता और संस्कृति को बतलाता है. यह पूर्णिया केसत्संग बिहार मरंगा के वार्ड 9 और 10 की सभ्यता और संस्कृति सहित यहां की परंपरा और नामचीन और दार्शनिक चीजों को रिप्रेजेंट करने के लिए रैप गाया. जो लोगों की जुवान पर चढ़ गया है.

पूर्णिया मरंगा के सत्संग विहार के निवासी आदित्य बलराम कहते हैं उन्हें बचपन से ही हिप होप सॉन्ग गाने का सपना रहा है. हिप हॉप कीदुनिया में जाकर कुछ अच्छा करें. इसलिए उन्होंने बॉलीवुड और हिंदी फिल्म हिंदी गानों को छोड़कर उन्होंने हिप होप रैप सॉंग की दुनिया में आकर रैप सॉन्ग की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि अब तक वह 15 से 20 तरह के अलग-अलग रैप सॉन्ग लिख चुके हैं. वही उन्होंने कहा वो रैप सॉंग के माध्यम से पूर्णिया शहर के मरंगा के वार्ड नंबर 9 और 10 सहित पूर्णिया के सभ्यता संस्कृति और यहां के परिवेश पर आधारित गाना गाया है.

हिप-होप की दुनिया में बसाया इन नामचीन चीजों को

पूर्णिया के रैप सिंगर आदित्य बलराम कहते हैं कि उन्हें इस रैप सॉन्ग को लिखने में तीन-चार दिन लगे. लेकिन उन्हें पूरी तरह तैयार करने में महीना बीत गया. जिसके बाद उन्होंने रैप सॉन्ग तैयार कर लोगों को सुनाया. लोगों को भी ये सॉंग अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा की इस रैप सॉन्ग में पूर्णिया के नामचीन एवं दार्शनिक जगह हरदा बाजार, कारी कोसी नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित मरंगा के सत्संग विहार मंदिर सहित अन्य दार्शनिक और नाम चीजों को समावेश कर उन्होंने रैप सॉन्ग बनाया है. उन्होंने कहा किदर्शकों का समर्थन मिले तो वह आगे रैप सॉन्ग गाता रहेगा. अपने पूर्णिया को रिप्रेजेंट करने के लिए जो कुछ संभव हो सकेगा वह अवश्य करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *