नवरात्रि की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है। 9 दिनों तक माता दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है। इसके लिए पहले कई तैयारियां की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं और इसके लिए दुर्गा पूजा और कलश स्थापना में कई सामग्री की जरूरत होती है। जानते हैं नवरात्रि में पूजा में आवश्यक सामग्रियों के बारे मे –
पूजा में लगने वाली सामग्री –
नवरात्रि में घर पर मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित करने के लिए लकड़ी की चौकी होना आवश्यक है। चौकी पर बिछाने के लिए लाल कपड़ा होना आवश्यक । कलश स्थापना और मां दुर्गा की पूजा में आम के पत्तों आवश्यक है। आम के पत्तों से तोरड़ द्वार बनना चाहिए।नवरात्रि पर कलश स्थापना के साथ माता की पूजा-आराधना का सिलसिला शुरू हो जाता है जो 9 दिनों तक चलता है।
नवरात्रि में कलश स्थापना और पूजा में जटा वाला नारियल के साथ पान, सुपारी, रोली, सिंदूर, फूल और फूल माला,कलावा और चावल होना चाहिए। हवन के लिए आम की सूखी लकड़ी, कपूर, सुपारी, घी और मेवा जैसी सामाग्री का होना आवश्यक है।
कलश स्थापना में मिट्टी के कलश का प्रयोग किया जाता है।