कई दिनों के बाद पूर्वानुमान सही, पटना में जबरदस्त बारिश; सभी 38 जिलों के लिए अलर्ट

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के सभी जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज पटना समेत कई जिलों में सुबह हल्की बूंदाबूंदी ने मौसम सुहाना कर दिया। कई इलाकों में आसमान में बादल भी दिखे। दोपहर बाद आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। कई दिनों से ऐसे मौसम का पूर्वानुमान था, जो रविवार को खुलकर नजर आया। मौसम विभाग ने एक अप्रैल तक पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, चंपारण, सुपौल, अररिया समेत 38 जिलों में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।

अगले 4 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत
मौसम विभाग की माने अगले 4 दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी। इसमें उत्तर-पश्चिम उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व बिहार में 2 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में एक मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य बिहार में एक या दो स्थानों पर 3 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 2 मई को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया समेत 19 जिलों में मौसम शुष्क बने रहेंगे। वह 3 मई को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा समेत 14 जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

पिछले 24 घंटे में बक्सर सबसे गर्म जिला रहा
तापमान की बात करें तो बिहार के कई जिलों का तापमान 39.4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार मध्य रात्रि कुछ इलाकों में बारिश की सूचना मिली। कई इलाकों में रविवार अहले सुबह तापमान 23 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटे में पटना 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गया 37.9 डिग्री, भागलपुर 37.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर 34.6 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *