कहलगाँव क्षेत्र के सनोखर ग्राम में आज दिनांक 28-03-2017 से श्री श्री 108 चैती दुर्गा पूजा समारोह तथा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ।

खबरें बिहार की

इस महाआयोज़न का प्रबंध “शिव शक्ति सेवा समीति” (सनोखर हाट) के नेतृत्व में किया गया।
दूसरी ओर श्रीमद् भागवत कथा के शुभारम्भ के पूर्व आज मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे से कलश शोभा यात्रा का संचालन किया गया। जिनमें सनोखर तथा आसपास के क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में हमारी माताएं एवं बहनों ने श्रद्धापूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय पं.स.स( श्री वीरेंद्र भारती), पंडित आशुतोष मिश्रा, संजय यादव एवं शिव शक्ति सेवा समीति(सनोखर) के सदस्य गण तथा सोशल मीडिया के सक्रिय सदस्यों ने अपना सफल योगदान दिया।
कल दिनांक 29-03-2017 दिन- बुधवार से माँ अम्बे की पूजा अर्चना एवं भव्य मेले का आयोजन।
मेले का आकर्षण:~
टावर झूला, मौत कुँआ, ब्रेक डाँस, ड्रैगन ट्रेन इत्यादि।

आप तमाम धर्मानुरागियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में सनोखर( शिव मन्दिर) पधारें एवम् भागवत कथा सह मेला का आनंद उठाकर हमें अनुगृहित करें।
आभार:
सोशल मीडिया(सनोखर बाज़ार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *