संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को शेर-ओ-शायरी भी खूब हुई। वहीं, राजद सांसद मनोज झा का फिल्मी अंदाज भी देखने को मिला। मनोज झा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक फिल्म के गाने का जिक्र किया।
“कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है”
मनोज झा ने 1976 में आई अमिताभ बच्चन और राखी की फिल्म ‘कभी-कभी’ के एक गाने का जिक्र किया। हालांकि इसके जरिए उनका निशाना सरकार की तरफ था। राजद सांसद ने कहा, “उपसभापति महोदय, जया जी हैं यहा… एक संदर्भ था इसलिए आप ही से कह रहा हूं। एक फिल्म थी ‘कभी-कभी’, उसमें एक अच्छी लाइन है। ‘कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है’, बाकी आगे जो है वो नहीं कहूंगा, क्योंकि संदर्भ दूसरा है, लेकिन कभी-कभी मेरे दिल में एक ख्याल आता है।”
इसके बाद मनोज झा कहते हैं कि अगर राजनीतिक जिंदगी में हमारी राष्ट्रपति खुद अपना स्पीच लिखने लगे, तो शायद स्तूतिगान ना होता जो इतने पन्नों का है। कई चीजें जो हमेशा से होती रहे वो अच्छी हो ये जरूरी नहीं है। क्योंकि अभिभाषण की हकीकत और जमीनी तथ्य मेल नहीं खाते हैं। ये चिंता का विषय है।
विपक्ष पर हमलावर पीएम मोदी
वहीं, पीएम मोदी ने सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। पीएम ने यूपीए सरकार में हुए घोटालों की याद दिलाई। साथ ही उन्होंने विपक्ष को उसकी विफलता का आईना भी दिखाया।