कभी गलियों में घूम-घूमकर बेचे प्रोडक्ट…आज सालाना 30 लाख का कारोबार, बिहार के युवा का देशभर में डंका

जानकारी प्रेरणादायक

अगर आप सही दिशा में सही कदम उठाते हैं, तो सफल जरूर होंगे. इस बात को पूर्णिया के युवा उद्यमी ने सही साबित किया है. इस युवा का नाम सत्यम है और वह बांस से कई वैरायटी के सामान बनाते हैं. उनके प्रोडक्‍ट कई राज्यों में धूम मचा रहे हैं, जिसमें देश की राजधानी दिल्‍ली भी शामिल है. वहीं, सत्‍यम के बंबू आर्ट स्टार्टअप का सालाना टर्नओवर 30 लाख रुपये है.

दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भारत के अलग अलग राज्यों से उद्यमियों के द्वारा स्टॉललगाई गई हैं. वहीं, अलग-अलग सामान मिलने की वजह से लोग दूर-दूर से आकार न सिर्फ खरीद रहे हैं बल्कि तारीफ करते हैं. पूर्णिया के सत्यम ने बताया कि अभी उनका स्टार्टअप शुरू हुआ है, लेकिन उनका सपना काफी बड़ा है. साथ ही बताया कि दिल्ली के इंटरनेशनल ट्रेड फेयर उनके बांस से बने सामान की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

 

पढ़ाई के बाद उद्यमी बनने की सोचा
सत्यम ने कहा कि आज से कई वर्ष पूर्व अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर इसके बाद युवा उद्दमी बनने का सोचा. इस बीच बांस के बने सामान का स्टार्टअप शुरू किया. फिर सड़कों और गलियों में भी बांस से सामानों को कुछ दिनों तक बेचा. फिर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उनके बांस से बने सामानों की खूब चर्चा होने लगी. इसके बाद अलग अलग जगह स्‍टॉल लगाने शुरू कर दिए, इससे न सिर्फ चर्चा मिली बल्कि सामान भी खूब बिक रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *