पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में जगंल से निकलकर एक बाघ घर में घुस गया है, जिससे लोगों के बीच दहशत फैली है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है। लोगों को घटनास्थल से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
मामला इलाके के मंगुराहां नवका टोला गांव की है। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंगल से निकलकर एक बाघ आवासीय इलाके में पहुंच गया। शनिवार सुबह करीब चार बजे कमलेश उरांव के घर में बाघ के घुसते ही परिवारवालों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

गृहस्वामी कमलेश उरांव, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे किसी तरह टाट फाड़कर घर से बाहर निकले। उसके बाद चिल्लाने लगे। हालांकि, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। बाघ के घर में घुसने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। कोई अपने छत पर चढ़ गया तो कोई घर छोड़कर सरेह की ओर भागने लगा।
उपमुखिया नागेंद्र मौर्य ने बताया कि घर में बाघ घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम पहुंच गई है। घटना की सूचना पर डीएफओ प्रदुम्न गौरव, रेंजर सुनील कुमार पाठक समित वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी है। वन विभाग ने उसे कब्जे में लेने के लिए जाल भी बिछा दिया है।
वन विभाग ने घटनास्थल पर केज भी खड़ा कर दिया है। वन अधिकारियों ने बताया कि बाघ का रेस्क्यू किया जा रहा है। सभी लोग सुरक्षित हैं। डीएफओ प्रदुम्न गौरव ने बताया कि वनकर्मियों की टीम लगी हुई है। जल्द ही बाघ का रेस्क्यू कर लिया जाएगा।