जॉब फेयर में लगी भारी भीड़, 5 गुना पहुंचे ज्यादा कैंडिडेट, जानें सैलरी

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के बक्सर में श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. इसको लेकर संयुक्त श्रम भवन के सभागार में काउंसिलिंग के लिए स्टॉल लगाया गया था. जिसमें रोहित हाइब्रिड बीज प्रा. लिमिटेड जॉब हायरिंग कंपनी के द्वारा योग्य युवाओं का चयन किया गया. रोजगार शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल होने पहुंचे हुए थे.

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान शिविर में नियोजन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क रहा. रोजगार मेले में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें से स्थल पर 10 अभ्यर्थियों को चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया. इसके आलावा अन्य अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट्स को कंपनी के द्वारा विचाराधीन रखा गया. जिन्हें अगले एक सप्ताह में ज्वाइनिंग से सम्बंधित जानकारी दी जा सकती है. वहीं बांकी अभ्यर्थियों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं में व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया गया.

चयनित युवाओं को विभिन्न शहरों में काम करने का मिलेगा मौका
जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि कंपनी के द्वारा कुल 20 रिक्तियां शिविर में दर्शायी गई थी. लेकिन, रोजगार पाने के इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की अपेक्षा पांच गुना अधिक रही. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला नियोजनालय में हर महीने शिविर तथा मेले का आयोजन कराया जा रहा है. इस दौरान हजारों युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार भी मिल चुका है. उन्होंने बताया कि रोजगार शिविर में कंपनी के द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी लिया गया. उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को बक्सर, भोजपुर, आरा, गया, सीवान, गोपालगंज और पटना सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काम करने का अवसर मिलेगा. योग्यता के आधार पर चयनित युवाओं की सैलरी फिक्स की जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार तक मिलेगी सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि रोजगार मेला पूरी तरह नि:शुल्क लगा था. इसमें नियोक्ता ने स्वयं की चयन प्रक्रिया अपनाते हुए युवाओं की नियुक्ति की. उन्होंने बताया कि रोहित हाइब्रिड बीज प्रा. लिमिटेड ने उम्मीदवारों की नियुक्ति अपने मापदंड पर सेल्स ऑफिसर के लिए किया है. कंपनी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में न्यूनतम 12,000 से लेकर अधिकतम 20,000 प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. उन्होंने बताया कि इस रोजगार शिविर में 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष उम्र वाले स्नातक डिग्री धारक युवा शामिल हुए. उन्होंने बताया कि अगले माह फिर एक नियोजन मेला के आयोजन कराने को लेकर देश के प्रसिद्ध कम्पनियों के साथ बातचीत चल रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *