सांसद वरुण गांधी दो दिन पहले ही दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ललौरीखेड़ा विकास खंड क्षेत्र में आयोजित जनसभा में दिए गए संबोधन का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें सांसद वरुण गांधी ने बगैर नाम लिए जनपद के एक माननीय पर निशाना साधा है।
सांसद ने कहा कि हमें 35 साल हो गए, हमारे पास कोई घर है? क्या कोई जमीन है? हमने कोई कालोनी काटी है? हम तो आज भी एक कमरे में रहते हैं। हमारी जगह कोई और होता तो बड़ा महल बना चुका होता। बगीचा बना देता।
वरुण ने कहा कि जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वे पांच पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं। जो पहले कहते थे, भईया हमें एक मौका दे दो। हमारे सामने बोलने की औकात नहीं रखते थे। इन लोगों ने पीलीभीत शहर का आधा हिस्सा घेर लिया है।
सांसद अपने संबोधन में तीखे हमले करते हुए बार बार उपस्थित लोगों से भी सवाल कर रहे हैं कि क्या वे सही कह रहे हैं? जिसके जबाव में उपस्थित लोग हां कह रहे हैं।
सांसद वरुण गांधी ने संबोधन में किसी का नाम तो नहीं लिया है। लेकिन जिले के एक माननीय से इसे सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। इन माननीय से सांसद वरुण गांधी की अदावत जगजाहिर है। फिलहाल राजनीतिक गलियारे में सांसद वरुण गांधी के प्रसारित वीडियो को लेकर चर्चाएं हो रही हैं।