JLNMCH भागलपुर के शवगृह में लगी एसी की चोरी से लाशों से आ रही बदबू, मरीज परेशान

खबरें बिहार की जानकारी

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट के पास बने शवगृह में लगी मॉर्चरी मशीन एक साल से खराब थी ही ऊपर से वहां लगी एसी की चोरी से शवगृह में रखे शवों से बदबू आने लगी है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा।

24 घंटे में ही आने लगती है बदबू

दरअसल, शव को कम तापमान में रख कर कुछ दिन सुरक्षित रखने के लिए यहां एसी लगाया गया था पर जनवरी माह में उसकी भी चोरी हो गई। बंद कमरे में शव रहने से इससे 24 घंटे के बाद ही बदबू आने लगती है। शवगृह की परेशानी दूर करने का प्रयास अधीक्षक कर रहे हैं। प्रभारी हास्पिटल मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होने की संभावना है।

शवों को 72 घंटे तक रखा जा सकता है सुरक्षित

शव गृह में 6 शवों को एक साथ 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। इसका निर्माण खासतौर पर लावारिश शवों को रखने के लिए कराया गया था। तय समय पर लाश के संबंधियों का पता नहीं चलने पर अंतिम संस्कार करा दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *