मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत महवल कुशाही गांव का है। रविवार को आकाश कुमार ने गोली मारकर पत्नी काजल कुमारी (20 वर्षीय) की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आकाश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पांच माह पूर्व आकाश ने काजल के साथ प्रेम विवाह किया था। काजल मां बनने वाली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसके मायकेवालों को सौंप दिया है। काजल के सीने पर गोली के जख्म के निशान पाए गए हैं। हालांकि, मौके से पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला है।
दोस्तों के साथ घर पहुंचा था पति
बताया गया कि रविवार की दोपहर दो बजे आकाश अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर पहुंचा था। वह सीधा घर के अंदर गया और काजल को गोली मार दी। गोली काजल के सीने में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आकाश की मां और बहन घर के भीतर गए, तबतक काजल की मौत हो चुकी थी। इसी बीच आकाश दोस्तों के साथ मौके से भाग निकला
मृतका पत्नी काजल की फाइल फोटो
पति ने क्यों मारी पत्नी को गोली
काजल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, काजल की मां बरुराज निवासी अजय महतो की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि नवंबर में काजल की शादी आकाश के साथ हुई थी। तब से उसे मायके से दहेज में मोटी रकम लाने का दबाब बनाया जा रहा था। इनकार करती तो उसके साथ मारपीट की जाती
गर्भवती होने पर मांगने लगे दहेज
इसी बीच काजल चार माह की गर्भवती हो गई। नीलम देवी ने बताया कि काजल के गर्भवती होने के बाद ससुरालवाले दहेज में 20 लाख रुपये और एक स्कार्पियो गाड़ी की मांग करने लगे। इसको लेकर काजल को बार बार प्रताडि़त किया जाता रहा और रविवार के दिन आकाश ने गोली मारकर काजल की हत्या कर दी।
दरवाजे पर अंतिम संस्कार की जिद पर अड़े परिजन
मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि काजल के सीने पर एक गोली के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेष बात सामने आएगी। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से भाग निकला। अंतिम संस्कार में व्यस्त होने के कारण स्वजन की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है।
वहीं, घरवाले दरवाजे पर ही शव का अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़े हुए थे। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि हत्या की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है।