रिलायंस जियो के फ्री ऑफर की वैलिडिटी खत्म होने को लेकर यूजर्स में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। जिन यूजर्स ने धन धना धन ऑफर लिया था उनका फ्री ऑफर खत्म होना शुरू हो गया है। इस प्लान में 3 महीने फ्री थी। दूसरी तरफ, समर सरप्राइज ऑफर पर अगस्त के आधे महीने तक फ्री ऑफर मिलता रहेगा। ऐसे में जिन यूजर्स का फ्री ऑफर खत्म हो रहा है, उन्हें नए प्लान के साथ इस बारे में भी पता होना चाहिए कि उसे नई सिम लेने पर ज्यादा फायदा तो नहीं मिलेगा।
नए यूजर Vs पुराने यूजर :
ऐसे यूजर जो जियो सिम को पहले से यूज कर रहे हैं यानी जो पुराने यूजर हैं। उनके लिए कंपनी ने नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। ये प्लान 19 रुपए से शुरू होकर 9999 रुपए तक हैं। यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से ज्यादा बैनिफिट वाला प्लान सिलेक्ट कर सकता है।
दूसरी तरफ, ऐसे यूजर जो रिलायंस से जुड़ने जा रहे हैं तो उन्हें भी कई सारे बैनिफिट मिलेंगे। हालांकि, उन्हें पुराने यूजर की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यानी नए यूजर को ज्यादा बैनिफिट तभी मिलेगा, तब वो प्राइम मेंबरशिप लेते हैं। इसके लिए उन्हें पुराने यूजर की तुलना में 99 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे। बिना मेंबरशिप लिए वो जियो सिम नहीं ले पाएंगे। बता दें कि प्राइम मेंबरशिप की वैलिडिटी 31 मार्च, 2018 है।