झोलाछाप डॉक्टर के कारण अपनी दोनों किडनियां गंवाकर जिंदगी और मौत से जूझ रही सुनीता कुमारी की हालत पर सरकार ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव के. सैंथिल कुमार ने डीएम प्रणव कुमार से उसके इलाज और वर्तमान हालत पर डीएम से रिपोर्ट मांगी है।
एसकेएमसीएच में भर्ती है सुनीता
यह रिपोर्ट जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सरकार को भेजे गए पत्र के आधार पर मांगी गई है। विदित हो कि सकरा के झोलाछाप डॉक्टर ने गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान सुनीता की दोनों किडनी निकाल दी थी। इसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। अभी सुनीता कुमारी एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) में भर्ती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं एडीजे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा था। इसमें सुनीता की हरसंभव मदद का आग्रह किया गया था। सचिव ने कहा था कि एक सामाजिक कल्याण राज्य में प्रत्येक नागरिक की जिंदगी को बचाना प्रमुख कार्य है। इसलिए सुनीता की सरकारी योजनाओं से जो भी मदद की जा सकती वह की जानी चाहिए। उसकी जिंदगी के साथ उसके तीनों बच्चों के भविष्य को बचाए जाने की जरूरत है।