देवघर के बाबा मंदिर को मिला नए साल पर तोहफा, लगाया गया चांदी का दरवाजा

राष्ट्रीय खबरें

झारखंड के देवघर के बाबा मंदिर को नए साल में एक नया तोहफा दिया है. देर रात श्रृंगार पूजा के बाद बाबा मंदिर देवघर के गर्भ गृह के निकास द्वार पर चांदी का दरवाजा लगाया गया है.

दरवाजा लगवाने के लिए इफको के चेयरमैन उदय शंकर अवस्थी और गुर्दा सांसद निशिकांत दुबे खुद पहुंचे और उनकी मौजूदगी में दरवाजा लगाया गया. यह दरवाजा इफको की ओर से दान में दिया गया है.

इस दरवाजे में 35 किलो चांदी और ढाई सौ किलो पीतल का इस्तेमाल किया गया है काफी समय से पुजारियों की अमान चल रही थी कि जिस तरीके से गर्भ गिरी के प्रवेश द्वार को चांदी से बनाया गया है उसी प्रकार निकास द्वार को भी चांदी से बनवाया जाए लिहाजा इसको के सौजन्य से इसे देर रात लगवा दिया गया है.

Sources:-Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *