पटना: राजधानी में बुधवार को हुई झमाझम बारिश से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया। लोग बारिश का मजा लेने अपने घरों से बाहर निकल आए। इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को भी राजधानी और आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, मानसून के बदले मिजाज को देखते हुए 2 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा।
वहीं, बारिश होने के साथ ही पटना नगर निगम की भी पोल खुल गई। शहर में कई जगह पर जमजमाव और कीचड़ होने से आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा। मिठापुर बस स्टैंड, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के सामने सहित कई इलाकों में जलजमाव हो गया।
Source: Etv Bihar