NEET और JEE करने का सपना देखने वालों छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब इसकी तैयारी फ्री में होगी.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 सितंबर 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग जेईई और मेडिकल नीट में प्रवेश परीक्षा के लिए संचालित निशुल्क अनुशिक्षण कार्यक्रम में नामांकन हेतु साक्षात्कार और काउंसलिंग होना सुनिश्चित हुआ है.
प्रमंडलीय मुख्यालय जिला पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर एवं गया में लिखित परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा जेईई और नीट की तैयारी के लिए निशुल्क अनुसूचिक्षण कोचिंग में नामांकन के लिए 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित साक्षात्कार सह काउंसलिंग में अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
अब मुफ्त मे मिलेगा कोचिंग
जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने कहा कि बिहार परीक्षा समिति द्वारा प्रमंडलीय मुख्यालय जिला पूर्णिया में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षा जी और NEET की तैयारी हेतु निशुल्क अनुसूचिक्षण प्रदान करने के लिए 17 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. इस लिखित परीक्षा के आधार पर सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की साक्षात्कार ऐसा काउंसलिंग के लिए सूची समिति के दिए हुए वेबसाइट पर अपलोड किया है.
वहीं अभ्यर्थी अपना नाम इस दिये हुए सूची में नाम देख सकते हैं. अभ्यर्थी को अपना नाम देखने के लिए दिये हुए इन वेबसाइट पर https://coaching.biharboardonline.com पर अभ्यर्थी अपना नाम अपलोड सूची में देख सकते हैं.
सुबह 09:30 बजे से शुरू होगी कॉउंसलिंग
उन्होंने सभी सूचीबद्ध अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावकों को सूचित करते हुए कहा कि सूचीबद्ध अभ्यर्थीयो का साक्षात्कार पूर्णिया शहर के जिला स्कूल मैदान में काउंसलिंग उनके प्रमंडल जिला मुख्यालय में अवस्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निम्नांकित क्षेत्रीय कार्यालय में 1 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से आयोजित की जाएगी.
इन कागजात को लेकर आये अपने साथ
वहीं इस काउंसलिंग में आने वाले या भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, लिखित परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र के साथ एक स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो सहित लेकर आप इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं