JEE Mains- जुपिटर के लगभग 700  छात्रा-छात्राओं को मिली प्रथम वर्ष में ही कामयाबी

खबरें बिहार की

आईआईटी और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए पटना के प्रख्यात संस्थान जुपिटर के छात्रा-छात्राओं ने प्रथम वर्ष में ही सफलता का शानदार परचम लहराया है.

विदित हो कि यह संस्थान भौतिकी के जे.रॉय, रसायनशास्त्र के धीरज कुमार एवं रतन कुमार रॉय तथा गणित के अमरनाथ चौधरी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है.

उपरोक्त विख्यात शिक्षकों के समूह के द्वारा एक साथ एक जगह पढ़ाये जाने की वजह से छात्रों का इतना अच्छा रिजल्ट हो सका है, इस बात से अभिभावकगण एवं छात्रा-छात्राएं भी सहमत हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *