सीबीएसई ने गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन्स 2017 के रिजल्ट का एलान किया। उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने 1st रैंक हासिल की है। केवल पहली रैंक ही हासिल किया है बल्कि 100 फीसदी, मतलब 360 में से 360 नंबर लाकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है कि जब किसी स्टूडेंट ने मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 120 में से पूरे 120 नंबर हासिल किये हैं।
वो पहले ऐसे कैंडिडेट हैं, जिन्हें इस एग्जाम में 360 में से 360 नंबर मिले। उन्होंने फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में 120 में से 120 नंबर हासिल किए हैं।
निगेटिव मार्किंग होने के बावजूद कल्पित ने सारे सवाल अटैम्प्ट किए। इससे पहले कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम में भी टॉप कर चुके हैं। बता दें कि कल्पित के पिता उदयपुर के सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर हैं। उनकी मां टीचर हैं।