जेईई मेन के पेपर वन का रिजल्ट गुरुवार को सीबीएसई ने जारी कर दिया है। जेईई मेन के पेपर वन में पूरे बिहार में ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ऋषभ ने 296 अंक के साथ पूरे बिहार में टॉप किया है।
ऋषभ पटना के अभयानंद सुपर-30 के छात्र हैं। अभयानंद सुपर-30 के 22 छात्रों में से 20 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। मेंटर अभयानंद ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
वहीं राजस्थान के कल्पित वीरवाल पूरे देश भर में पहले नंबर पर रहे। कल्पित को जेईई मेन परीक्षा में फुल मार्क्स मिले हैं जो कि 360 में से 360 है।