भाजपा द्वारा बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोबिंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर जहां सीएम नीतीश कुमार ने समर्थन दिया है वहीं जदयू के कुछ नेता इस निर्णय को लेकर असंतोष व्यक्त कर रहे हैं।
हालांकि बुधवार को हुए बैठक में जदयू ने साफ कर दिया कि बिहार के राज्यपाल होने के कारण रामनाथ कोबिंद का समर्थन किया जाएगा। बैठक के बाद केसी त्यागी ने कहा कि रामनाथ कोबिंद को समर्थन देने का फैसला लिया है।
उनका कार्यकाल यादगार रहेगा। उन्होंने शलीनता के साथ काम किया। इस लिए बैठक में इस बात को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनाथकोबिंद का समर्थन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली बैठक में जदयू शामिल नहीं होगा। उधर सूत्रों के अनुसार जदयू के कुछ नेता इस समर्थन को लेकर तैयार नहीं है।