अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर सियासी गलियारों से हैं । जहां सभी की नजरें नीतीश की बैठक पर टिकी हुई हैं।
बैठक से ठीक पहले जेडीयू के दिल्ली प्रभारी संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। मुलाकत के बाद संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि नीतीश सिद्धान्तों से समझौता नहीं करने वाले हैं।
संजय झा ने कहा कि अब तक नीतीश ने अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया है और आगे भी ऐसा नहीं करने वाले। उन्होनें कहा कि नीतीश अपने पुराने ट्रैक रिकार्ड से पीछे नहीं हटेंगे।
इसके साथ ही सोमवार को RJD के स्टैंड के बाद अब सबकी नजर JDU की आज होने वाली बैठक पर टिकी है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने के फैसले के बाद अब निगाहें जदयू की ओर टिक गई है।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक के रूख से सियासी तस्वीर साफ हो सकती है। वैसे तो इस कार्यकारिणी में संगठन के विस्तार पर बातचीत होने का प्रस्ताव है लेकिन इसमें ताजा राजनीतिक हालत पर भी विचार होने की पूरी संभावना है।