अभी-अभी JDU ने अपने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ा कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक जदयू ने अपने 21 बागी नेताओं को निलंबित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी पार्टी के बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। रमई राम, अर्जुन राय, राजकिशोर सिन्हा, विजय वर्मा, धनिक लाल, विंदेश्वरी सिंह, निरंजन राय, सियाराम यादव, इसरायल मंसूरी समेत 21 नेताओं को निलंबित कर दिया है।
इससे पहले संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन सोनिया गांधी की तरफ से बुलाई गयी बैठक में भाग लेने को लेकर जेडीयू सांसद अली अनवर को निलंबित कर दिया था। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से ही अली अनवर नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठा रहे थे।
उनके निलंबन की जानकारी देते हुए JDU नेता केसी त्यागी ने कहा था कि अली अनवर को जेडीयू के संसदीय दल से निलंबित कर दिया गया है। उन्हों्ने सोनिया गांधी की बैठक में हिस्सा लिया था। उनकी ये कार्रवाई पार्टी विरोधी है।