जदयू के बागी नेता शरद यादव पार्टी के बार-बार मना करने के बावजूद लालू की रैली में भाग लेने पटना पहुंच गए हैं. जब उससे रैली में समे शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं पटना रैली में भाग लेने ही आया हूँ. यह रैली देश के हित के लिये हैं. अब देखना यह है कि शरद यादव के इस कदम के बाद जदयू उनपर क्या कार्यवाई करती है.
शरद यादव पार्टी की कार्यवाई को दरकिनार करते हुए राजद की भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली में शामिल होने पटना पहुँच चुके हैं. जदयू ने यूं तो अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से आग्रह किया था कि वो कल रविवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल की रैली में भाग ना लें लेकिन पार्टी का एक तबक़ा चाहता है कि शरद यादव भाग लें और नीतीश कुमार को निशाने पर रखकर जमकर भाषण दें.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.