बीजेपी के साथ गठबंधन पर JDU में फूट पड़ती दिखाई दे रही है। जेडीयू नेता अली अनवर ने नीतीश कुमार के फ़ैसले को ग़लत बताया है।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी आत्मा की आवाज़ पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया। लेकिन मेरा ज़मीर इसकी इजाज़त नहीं देता। मौका मिलेगा तो अपनी बात रखूंगा।
अली अनवर ने कहा कि जिन कारणों को लेकर हम लोग बीजेपी से अलग हटे वो सभी कारण आज भी साफ-साफ मौजूद हैं न सिर्फ मौजूद हैं, बल्कि बीजेपी के जिन रास्तों से हमें परहेज था उन रास्तों पर बीजेपी चल रही है।