अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। खबर सियासी गलियारे से हैं जहां जेडीयू का बड़ा बयान सामने आया है।
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन में ज्यादा सहज महसूस कर रही थी। केसी त्यागी के बयान से सियासी गलियारे में ये खबरे तैरने लगी है कि जेडीयू ने बीजेपी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। बीजेपी पहले से ही जेडीयू के तरफ दोस्ती का हाथ फैलाए बैठी है।
हालांकि केसी त्यागी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के काम से प्रभावित होकर सीएम नीतीश कुमार साथ देते रहे हैं, वैसे हमारे पास केन्द्र की ओर से जेडीयू के संबंध में कोई संकेत नहीं मिले हैं।
इससे पहले सुशील मोदी भी खुले तौर पर नीतीश की तरफ बीजेपी की दोस्ती का संकेत दे चुके हैं।
इससे पहले केसी त्यागी ने राजद के बाद अब जदयू ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला । पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने आज कहा कि कांग्रेस नीतीश कुमार का चरित्र हनन करने में लगी हुई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।