कुत्ते के बच्चे की शक्ल बकरी के बच्चे जैसी मिलने की बात सुनते ही लोग जमा हो गए. हालांकि, यह मामला काफी पुराना है लेकिन कहानी दिलचस्प है. यह घटना गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के हरपुर टेग्रही गांव की थी. जहां पर एक कुत्ते ने 8 बच्चे को जन्म दिया था.गांववालों नेबताया कि इनमें से 7 बच्चों की शक्ल और हरकत कुत्ते के बच्चों जैसी थी. लेकिन, एक बच्चे की वजह से यह घटना चर्चा में आ गई. उस बच्चे की शक्ल बकरी के बच्चे जैसी थी. जिस वजह से आसपास के लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़े.
गांववालों ने इसे चमत्कार समझ लिया था क्योंकि सभी को लग रहा था कि कुत्ता का बच्चा बकरी जैसा कैसे हो सकता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरी के बच्चे का जन्म 6 महीने पर जबकि कुतिया 3 महीने पर बच्चे को जन्म देती है. ऐसे में यह घटना हैरान करने वाली है.इस घटना को लेकर पशुओं के डॉक्टर भी थोड़ा परेशान दिखे. जिस कुतिया ने बच्चे को जन्म दिया है वह गांव में ही रहती है और गांव के लोग ही उसको खाना-पीना भी दे देते हैं.इस कुतिया ने जब बच्चे को जन्म दिया तो लोग उसे देखने गए. 8 बच्चों में 7 तो कुत्ते जैसे ही थे लेकिन 1 की शक्ल और हरकत बकरी जैसी थी. जिसके बाद गांव में यह चर्चा का विषय बन गया.