जयनगर और उधना के बीच नई साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस चलेगी। 8 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 05564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन विशेष उद्घाटक ट्रेन के रूप में किया जाएगा।
नियमित परिचालन जयनगर से 13 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार तथा उधना से 15 से प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह ट्रेन जयनगर से पटना जंक्शन, मुगलसराय होते हुए उधना पहुंचेगी। अंत्योदय एक्सप्रेस पूरी तरह अनारक्षित सुपरफास्ट ट्रेन है।
इसमें आरामदेह सीट और समान के लिए रैक के अतिरिक्त पेय जल उपलब्ध कराने वाली मशीन, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मॉड्यूलर शौचालय, एलईडी लाइट एवं अन्य सुविधाएं हैं। साधारण कोच 16 और दो एसएलआर कोच सहित 18 कोच होंगे। यह जानकारी सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी।