बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना का आयोजन कर रहे हैं. इस धरने का आयोजन मुजफ्फरपुर में सामने आए बालिका गृह सामूहिक यौन शोषण मामले के विरोध में किया गया है. यादव द्वारा आयोजित इस धरने में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की गई है. इसमें हालांकि इसमें मुख्य तौर पर सभी विपक्षी दलों के नेताओं के ही शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. तेजस्वी के धरने में शामिल होने वाले बड़े नेताओं में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस और कई पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
इसी बीच तेजस्वी यादव ने आज यह कंफर्म किया है कि उनके इस धरना कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. न्यूज़ एजेंसी IANS ने यादव के हवाले से यह बात कही है. IANS के अनुसार तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में ‘राक्षस राज’ है. जिसे हम सभी को मिलकर समाप्त करना है. तेजस्वी ने कहा कि शनिवार को जंतर-मंतर पर होने वाले धरना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उनसे अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.
बता दें कि इस मामले में अभी तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर खूब हमलावर हैं. तेजस्वी ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की भी मांग कर दी है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा था कि इस मामले में नीतीश कुमार से मुंह खुलवा कर रहेंगे। इसके बाद आज शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह मामला शर्मसार करने वाला है. यह घिनौना मामला है. कुमार ने कहा कि सीबीआई जांच कर रही है. हम चाहते हैं कि हाईकोर्ट इसकी मॉनिटरिंग करें.
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद भी तेजस्वी ने अपना हमला जारी रखा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि चाचा जी आपको शर्मसार होने की फीलिंग आज 3 महीने बाद आई. अगर यही जन बलात्कार राष्ट्रीय शर्म का विषय नहीं बनता तो शायद जानते हुए भी आप शर्मसार नहीं होते. उन्होंने कहा कि आपके छद्म व्यक्तित्व से अब हर देशवासी परिचित हो गया है.