अभी चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग कर भारत ने इतिहास रच दिया है. जाहिर है कि दुनिया में अब इसरो की धाक जम गई है. इसके बाद दरभंगा तारामंडल में ‘इसरो का सफर’ नाम से स्पेशल शो चलाने की तैयारी है. इसकी जानकारी तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय, दरभंगा के प्रभारी पदाधिकरी डॉ. संदीप तिवारी ने दी.
बता दें कि जिले में तारामंडल सह ज्ञान विज्ञान संग्रहालय बनने के बाद यह स्थानीय के अलावा आसपास के के छात्र-छात्राओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. खासकर शोधार्थियों के लिए यह तारामंडल बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. इस तारामंडल में 2D और 3D शो तो पहले से ही चलाए जा रहे थे. लेकिन अब ‘इसरो का सफर’ नाम से एक प्रोग्राम भी इस तारामंडल में चलाया जाएगा. इसको लेकर इसरो के यूट्यूब चैनल का सब्सक्रिप्शन दरभंगा तारामंडल ने ले लिया है. अब यहां पर सप्ताह में 4 शो इसरो से संबंधित दिखाए जाएंगे. कह सकते हैं कि अब यहां के बच्चे, युवा और शोधार्थी इसरो से स्पेस की विशेष जानकारी और विस्तृत जानकारी इस तारामंडल से पा सकते हैं.
शनिवार और रविवार को शो
दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य सह प्रभारी पदाधिकारी तारामंडल-सह-ज्ञान एवं विज्ञान संग्रहालय दरभंगा डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि अगस्त 2023 से आमजन के लिए तारामंडल, दरभंगा के सभागार में ज्ञान एवं विज्ञान संबंधित शो का संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं विज्ञान से संबंधित सप्ताह में 4 शो चलाए जाएंगे. जिसमें से 2 शो शनिवार को और 2 शो रविवार को होगा. उन्होंने कहा कि पहले शो का संचालन शाम 3:00 बजे से 3:30 तक और दूसरे शो का संचालन 4:00 बजे शाम से 4:30 शाम तक होगा.