शुक्रवार की सुबह जमुई स्टेशन के समीप चल रही कोयला लदी मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। डिब्बे अलग होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
डिब्बे क्यों हुए मालगाड़ी से अलग?
बताया गया कि मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने की वजह से मालगाड़ी से तीन डिब्बे अलग हो गए थे। मालगाड़ी डिब्बे छोड़कर कुछ दूरी तक आगे चली गई थी। घटना जमुई रेलवे स्टेशन के पास सुबह 07.48 मिनट की है। हालांकि, 08.20 मिनट पर डिब्बे को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया था। गनीमत रही कि ट्रेन इस दौरान पटरी से नहीं उतरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जाकर रुके डिब्बे
गौरतलब है कि झाझा की ओर से आ रही कोयला लदी एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे गाड़ी से अचानक अलग हो गए। इस दौरान इंजन से जुड़े डिब्बे आगे की ओर रवाना हो गए। ट्रेन की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण डिब्बे जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर थोड़ी दूरी पर जाकर रुक गए। इस दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए आए यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज
मामले में जमुई स्टेशन के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया की कोयला लदी मालगाड़ी झाझा की ओर से आ रही थी, जो लूप लाइन होते हुए आगे स्टेशन की ओर जा रहा थी। तभी, मालगाड़ी का कपलिंग खुल जाने के कारण तीन डिब्बे अगल हो गए।
इसकी सूचना तुरंत मालगाड़ी के चालक को दी गई और गाड़ी को रुकवा कर मालगाड़ी को बैक कराया गया। 10 मिनट में दोनों अलग हुए डिब्बों में कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी ट्रेन के प्रभावित होने की सूचना है।