फिलीपींस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं जमुई निवासी शिवम।
जिले के जाने-माने अधिवक्ता एवं समाजसेवी रविनंदन प्रसाद उर्फ मुन जी के पुत्र शिवम रवनीत ने मैन ऑफ द यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है, जिससे परिजनों सहित उनके | जानने वालों में हर्ष का माहौल है. बताते । मैन ऑफ द यूनिवर्स प्रतियोगिता को लेकर विश्व भर के अलग-अलग कई मुल्कों में फैशन वीक कॉन्टेस्ट आयोजित । किया गया था। भारत में भी इस प्रतियोगिता के लिए कई लोगों ने हिस्सा लिया था । जिसमें भारत के अलग-अलग हिस्सों से टॉप 12 लोगों का चयन किया गया । ग्लोबल मॉडल इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन । अमर सामु सोनेवाल ने किया था। फैशन ! चैलेंज, मैन ऑफ द यूनिवर्स चैलेंज तथा क्लोज्ड डोर इंटरव्यू जैसे अलग-अलग राउंड में प्रतियोगियों को परखा गया तथा । जमुई निवासी शिवम रवनीत ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया समाजसेवी मून जी के पुत्र शिवम ने अपनी पढ़ाई जमुई से ही पूरी की तथा वर्तमान में वह
फिलीपींस में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।उनके इस जीत से उनके समस्त परिवार में हर्ष का माहौल है।उनके परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिवम ने जमुई ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम गौरवान्वित किया है और हम अपेक्षा करते हैं कि वह मैन ऑफ द यूनिवर्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी भारत का परचम लहराए और जीत हासिल करें।वहीं जिले भर के अन्य कई लोगों ने शिवम की इस सफलता पर हर्ष जाहिर किया है।।