अब खगड़िया जैसे शहरों में भी बच्चे पढ़कर बड़ी कंपनी में नौकरी पा रहे हैं. उद्योग प्रशिक्षण संस्थान खगड़िया के प्रशासन के द्वारा इस ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में क्वेस्ट एलायंस के द्वारा खगड़िया आईटीआई में अप्रेंटिसशिप कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया. इसमें खगड़िया आईटीआई के विभिन्न स्ट्रीम के 57 छात्रों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में केंपस सिलेक्शन हुआ है. साथ ही इनको अच्छी खासी सैलरी मिलेगी.

आईटीआई खगड़िया के ग्रुप अनुदेशक पुलकित ठाकुर ने बताया कि क्वेस्ट एलायंस द्वारा आयोजित इस कैंपस सिलेक्शन में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सानंद प्लांट, एशियन पेंट्स, सुंदरम ऑटो, यजाकी इंडिया, यशस्वी ग्रुप जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इस कैंपस सिलेक्शन में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट आईटीआई के 112 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 85 छात्र साक्षात्कार में शामिल हुए और कुल 57 छात्रों का विभिन्न प्रतिष्ठानों में चयन हुआ. उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप पर चयनित छात्रों को अभी 13500 रुपए का वेतन दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद इन छात्रों को 15 हजार से 16 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी