इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने सैैटेलाइट-बेस्ड चिप सिस्टम तैयार किया है, जो अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क से गुजरने वालों को हूटर बजाकर अलर्ट करेगा।
यह रियल टाइम में ट्रेन का मूवमेंट पता करने में भी मददगार होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सिस्टम मुंबई और गुवाहाटी राजधानी ट्रेनों में लगाया जाएगा।
इसमें एक इंटिग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप होगी, जो ट्रेन के इंजन में लगाई जाएगी। सैटेलाइट के जरिए यह अनमैन्ड रेलवे क्रॉसिंग पर लगे हूटर से कनेक्ट रहेगी।
ट्रेन जब अनमैन्ड क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर दूर होगी, तभी से हूटर बजना शुरू हो जाएगा।
इससे सड़क पर चल रहे लोगों के साथ ही ट्रेन का ड्राइवर भी अलर्ट हो जाएगा। जैसे-जैसे ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक पहुंचेगी हूटर की आवाज तेज होती जाएगी। ट्रेन के क्रॉसिंग पार करते ही हूटर बंद हो जाएगा।
सैटेलाइट-बेस्ड चिप होने की वजह से इस सिस्टम का इस्तेमाल रियल टाइम में ट्रेनों का मूवमेंट पता करने में भी हो सकेगा।