11.44 लाख PAN Card निष्क्रिय
भारत सरकार ने 11.44 लाख PAN Card निष्क्रिय कर दिया है। इसमें उस व्यक्ति के PAN Card को शामिल किया गया है, जिसके नाम पर एक से अधिक PAN Card आवंटित किये गये थे।
वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई तक 11,44,211 ऐसे पैन की पहचान की गई है, जिनमें पाया गया कि किसी एक ही व्यक्ति को एक से अधिक PAN जारी कर दिए गए हैं, अब उन्हें या तो बंद कर दिया गया या निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि PAN आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक PAN. गंगवार ने बताया कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई है।
सरकार करदाताओं से 31 अगस्त तक आधार को PAN से जोड़ने के लिए कहा है। 31 अगस्त तक आधार से PAN Card लिंक नहीं होने पर रद्द कर दिया जएगा। आयकर विभाग ने ट्वीट करके बताया कि करदाताओं को आ रही परेशानियों के मद्देजर साल 2016-17 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अगस्त कर दी गई है।
गंगवार ने कहा कि नोटबंदी के बाद लगभग 900 समूहों के यहां छापेमारी की गई जिसमें में करीब 900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई और करीब 7961 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।
ads