इस उम्र में टेंशन लीजिएगा तो दिमाग का नस फट जाएगाः लालू की बेटी रोहिणी ने सुशील मोदी पर कसा तंज, कहा- काहे इतना व्याकुल हो रहे हैं

खबरें बिहार की राजनीति

बिहार में सरकार बदल गई है। एनडीए की जगह महागठबंध की सरकार ने कुर्सी संभाल लिया है। सत्ताधारी बीजेपी बाहर आ गई है तो विपक्ष में बैठी राजद सत्तारूढ़ हो गई है। इसी फेर बदल के बाद बयानबाजी का सियासी बबंडर भी तेज हो गया है। बीजेपी, जदयू और राजद दोनों पर हमलावर है तो दोनों पार्टियां बारी-बारी से भाजपा पर तीखे वार कर रही हैं। ट्वीटर बिहार की सियासी जंग का मैदान बन गया है। इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर ऐसा तंज कसा है जो काफी चर्चा है। रोहिणी ने सुमो से कहा है कि दिमाग का नस फट जाएगा। कभी लालू प्रसाद यादव खुद इन शब्दों का इस्तेमाल करते थे। रोहिणी ने पिता की इस विरासत को अपना लिया है।

राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर भाजपा नेता और
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर काफी तंज कसा है। अपने ट्वीट में रोहिणी लिखती हैं-

‘काहे इतना व्‍याकुल हो रहे हैं सुशील मोदी जी, जो मीडिया में आकर आपा खो रहे हैं। थोड़ा धैर्य बनाकर
रहिए। इस उम्र में इतना टेंशन लीजिएगा तो दिमाग की नस फट जाएगा…’ ।

वह आगे लिखती हैं
‘अरे एक युवा को जब आप आशीर्वाद नहीं दे सकते हैं तो कम से कम अपनी जहरीली जुबान को कंट्रोल में
तो रख सकते हैं न…’ ।

लालू यादव की बेटी की इस ट्वीट पर बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म है। रोहिणी ने
इससे पहले ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के सिर पर भ्रष्टाचार का भूत सवार था उसे तेजस्वी ने झाड़-फूंक
करके उतार दिया है।

अपने एक ट्वीट को री ट्वीट कर रोहिणी ने सुशील मोदी से पूछा है कि कब तक कीचड़ उछाल कर राजनीति


करेंगे, जनता आपकी अनैतिक नीति को देख रही है।

दरअसल लालू यादव की बेटी रोहिणी राज्य की राजनीति में एक्टिव तो नहीं हैं पर बिहार के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जब से बिहार में सत्ता पलट की चर्चा शुरू हुई तब से रोहिणी काफी सक्रिय हैं। वे हर डेवलपमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। अपने हालिया ट्वीट में रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव का काफी मनोबल बढ़ाया तो बीजेपी पर काफी तंज कसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *