प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को E-KYC कराना अनिवार्य है. बहुत से किसानों का ई -केवाईसी नहीं हो पाया है. जिसके चलते योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इसको देखते हुए अब हर राजस्व ग्राम में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद भी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा.
दरअसल, कृषि निदेशक के निर्देशानुसार सीवान जिला में ई-केवाईसी के लिए छूटे हुए किसानों के लिए राजस्व ग्रामवार कैम्प का आयोजन 11 से 26 सितंबर तक किया जाएगा. जिसमें किसान बन्धु अपना केवाईसी करा सकते हैं. इसके बाद ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत आगामी 15वीं किस्त का भुगतान होगा. यही नही बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक होना आवश्यक है.
प्रत्येक पंचायत के राजस्व ग्राम में लगेगा कैंप
जिला कृषि पदाधिकारी जयराम ने बताया कि अपने आधार को खाते से लिंक नहीं कराने वाले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए कृषि विभाग प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम स्तर पर कैंप लगाएगी. जहां कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार अपने संबंधित पंचायत में प्रत्येक राजस्व ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर वंचित किसानों का ई-केवाईसी कराएंगे. लाभुकों को आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और स्वयं आना होगा.
जानकारी के लिए किसान सलाहकार से करें संपर्क
जिला कृषि पदाधिकारी जयराम ने बताया कि लाभुक को विशेष जानकारी लेनी है या उनको यह जानना है कि आखिरकार उनकी पंचायत या गांव में कब और किस तारीख को कितने बजे से कैंप लगेगा. वह किसान सलाहकार या कृषि समन्यवक से संपर्क कर सकते हैं. यही नहीं किसान सलाहकार और कृषि समन्यवक को निर्देशित किया गया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं जाकर लोगों को कैंप लगने की तिथि के बारे में बताकर कैंप लगाएं