अगर आपको भी कला से प्यार है, तो फाइन आर्ट्स के जरिए इस फील्ड में पेंटिंग, ड्राइंग, मूर्तिकला के साथ अन्य कला में अपना करियर बना सकते हैं. इस कोर्स में आपके हुनर की बहुत तारीफ होती है. ये हुनर शानदार कमाई का जरिया बन सकता है. फाइन आर्ट्स में स्कोप काफी अच्छा है. आप इस प्रोफेशनल कॅरियर के तहत सम्मान और पैसा दोनों कमा सकते हैं. गया में एक ऐसे ही कलाकार हैं, जिन्होंने बैचलर इन फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करने के बाद पेंटिंग मे अपना कैरियर बनाया. आज विभिन्न तरह की पेंटिंग कर महीने में 30-40 हजार रुपए की कमाई कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं गया शहर के रहने वाले मो.- ताजिम अख्तर की. इन्होंने चंडीगढ़ से फाइन आर्ट में स्नातक किया. उसके बाद गया में ही रहकर अपनी कला का प्रदर्शन शुरू कर दिया. आज इनकी पहचान गया में एक जाने-माने आर्टिस्ट के रूप में होती है. इनके द्वारा बनाई पेंटिंग खूब पसंद की जाती हैं. गया के अलावा विभिन्न शहरों में भी जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. ताजीम मुख्य रूप से वॉल पेंटिंग के अलावा स्कल्पचर पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग, राजस्थानी पेंटिंग, मॉडर्न आर्ट, असिएंट आर्ट करते है और इसमें इन्हें महारथ हासिल है.
भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की पेंटिंग बनाई
ताजिम को बचपन से ही कलाकारी करने का शौक था. 9वीं क्लास से ही विभिन्न तरह की पेंटिंग किया करते थे. उसके बाद इन्होंने इसकी पढ़ाई की. आज इनकी पहचान एक जाने-माने कलाकार के रूप में होती है. गया जिले में ताजिम को सबसे ज्यादा डिमांड भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की पेंटिंग को लेकर आती है. गया की अधिकांश जगहों पर भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की पेंटिंग इन्हीं के द्वारा की गई है. चाहे वह गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दीवार पर भगवान बुद्ध और विष्णुपद चरण की पेंटिंग हो या फिर सर्किट हाउस में बनी विभिन्न तरह के आकर्षण पेंटिंग, सब उनके द्वारा ही की गई हैं. कुछ ही दिनों में गया के रबड़ डैम की दीवारों पर भी मधुबनी और मिथिला पेंटिंग की जानी है, जो ताजिम के द्वारा ही बनाई जाएगी.
महीने का 30 से 40 हजार रुपए इनकम
मोहम्मद ताजिम बताते हैं कि बचपन से ही कलाकारी करने का शौक था. वॉल पेंटिंग के अलावा कई तरह की पेंटिंग कर लेते हैं. पिछले 20 सालों से इस काम को कर रहे हैं. इस व्यवसाय में अच्छी आमदनी हो जाती है और महीने की 30 से 40 हजार रुपए इनकम हो जाती है. उन्होंने बताया कि गया में मुख्य रूप से भगवान विष्णु और भगवान बुद्ध की पेंटिंग को लेकर डिमांड सबसे ज्यादा आती है. गया और आसपास के लोग, जो अपनी दीवारों पर विभिन्न तरह की पेंटिंग करवाना चाहते हैं, वह जरूर इनसे संपर्क करें.