पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया प्रखंड के मथुरापुर पंचायत अंतर्गत अमवा गांव के रहने वाले किसान विजय कुमार एक एकड़ में भिंडी की खेती करके सुर्खियां में हैं. इन दिनों उनकी खेत में भिंडी का बंपर उत्पादन हो रहा है. विजय कुमार ने कहा कि उन्होंने अपनी एक एकड़ खेत में नामदेव कंपनी का डेढ़ किलो बीज लगाया था. अब फलन हो रहा हैं. किसान आगे कहते हैं कि वह अपनी फसल को स्थानीय कोटवा अथवा मोतिहारी के मार्केट में ले जाकर बेचते हैं. इसके लिए वे रेट को प्राथमिकता देते हैं. जिस मार्केट में रेट अच्छा मिलता है, उस मार्केट में ले जाकर भिंडी बेच देते हैं.

विजय कुमार के अनुसार भिंडी की खेती में कोई विशेष खर्च नहीं होता है. एक बार भिंडी के बीज खेत में लगाने के 45 दिनों के बाद से फलन शुरू हो जाता है. वैसे उनकी खेत में 50 दिन के बाद फलन शुरू हुआ. अभी हर एक दिन के बाद दो से ढाई क्विंटल का भिंडी वे तोड़ते हैं. किसान विजय ने बताया कि उन्होंने एक एकड़ में एक बोरा डीएपी का इस्तेमाल किया. वहीं पोटाश व जैम आदि का भी छिड़काव किया. इसके अलावा हर 8-10 दिन पर फंगीसाइड आदि का छिड़काव करना होता है.
मांसाहार शुरू होने से रेट पर असर
किसान विजय कुमार आगे कहा कि उन्होंने सावन में 2500 से लेकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भिंडी बेचा. सावन खत्म होने के बाद जब से अधिकांश लोग नॉनवेज खाने लगे हैं, तब से सब्जी का रेट गिर गया है. अभी 1500 से लेकर 1600 रुपए प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा है. किसान बताते हैं कि एक पौधा में उसके जीवन काल में तीन से लेकर 5 किलोग्राम तक फलन होता है.