इस मंदिर में है भगवान बुद्ध की 1002 प्रतिमा, सभी है 15 इंच की, दलाई लामा भी कर चुके हैं पूजा

आस्था खबरें बिहार की

 ज्ञान और बुद्ध की नगरी बोधगया में एक ऐसा मंदिर है, जहां भगवान बुद्ध की 1002 प्रतिमा स्थापित है. बोधगया के पल्यूल नामद्रोलिंग मंदिर (निगमा मंदिर) में 1002 छोटी-छोटी भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है. वहीं, एक बड़ी भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है. यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच कर भगवान बुद्ध की दर्शन कर पूजा करते हैं. निगमा मंदिर के गर्भगृह में चारों ओर दीवारों में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है. बोधगया का यह इकलौता मंदिर है, जहां भगवान बुद्ध की पांच अलग-अलग मुद्रा में 1002 प्रतिमा स्थापित की गई है.

भगवान बुद्ध की इन छोटी-छोटी आकर्षक प्रतिमाओं को देखने के लिए विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु और पर्यटक यहां आते हैं. चूंकि बोधगया में अक्टूबर महीने से ही पर्यटन सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में यहां विभिन्न देश के हजारों पर्यटक रोजाना यहां पहुंच रहें हैं. कहा जा रहा है कि भगवान बुद्ध 1002 बार निर्वाण को प्राप्त करेंगे और अभी तक भगवान बुद्ध के चार अवतार महापरिनिर्वाण को प्राप्त कर चूके हैं. इस मंदिर में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का भी आगमन हो चुका है और पिछले साल यहां आकर पूजा की थी

.भगवान बुद्ध के 4 अवतार
मंदिर के मुख्य पुजारी सोनम फूर्बू नैगी ने बताया कि यहां की ऐसी मान्यता है कि भगवान बुद्ध के 4 अवतारों का अब तक महापरिनिर्वाण हो चुका है. कुल 1002 बुद्धा को निर्वाण प्राप्त करना है तो यह दर्शाता है कि भगवान बुद्ध का 1002 निर्वाण प्राप्त करना है. जिसकी जानकारी यह मंदिर में लगे प्रतिमाओं से लोगों को मिलती है. यहां लोग भगवान बुद्ध का दर्शन करने आते है और प्रार्थना करते हैं. उनकी मनोकामना पूर्ण होती है. यहां आकर लोगो को काफी शांति मिलती है. सभी प्रतिमा लगभग 15 इंच की है और पांच अलग अलग मुद्रा में भगवान बुद्ध की 1002 मूर्ति स्थापित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *