किसी भी सामाजिक या धार्मिक संगठन में पदों पर व्यक्ति को बैठे सुना होगा. पर दरभंगा में एक धार्मिक संगठन के मुख्य पदों पर बजरगंबली विराजमान हैं. दरअसल, अखिल भारतीय हिंदू जागरण समिति है.
जिले के राज परिसर स्थित मनोकामना मंदिर में प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा के पाठ के साथ लंगर की व्यवस्था भी की जाती है. ऐसा बीते 1 वर्षों से यहां चल रहा है. इस संगठन की अहम बात यह है कि इस संगठन में अध्यक्ष, सचिव, कैशियर सभी पदों पर वीर हनुमान खुद विराजमान हैं. बाकि इसमें तमाम लोग सदस्य के रूप में कार्य करते हैं.
किसी भी व्यक्ति से नहीं ली जाती है चंदा या राशि
बताया जाता है कि शुरुआत के समय में दो चार लोगों से इसकी शुरुआत की गई. देखते ही देखते भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी.आज के समय में प्रत्येक शनिवार को दो से तीन हजार भक्तों की उपस्थिति होती है. इस हनुमान चालीसा पाठ में जिसमें बच्चे बूढ़े महिलाएं लड़कियां तमाम लोग शामिल होते हैं. एक भक्ति मय वातावरण पूरे परिसर में अवतरित हो जाता है.
यहां सभी लोग एक साथ करते हैं भोजन
इस पर जब हमने संगठन के सदस्य रवि सिंह, राकेश, श्याम से बात की तो उन्होंने बताया कि संगठन में किसी से किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है. जहां एक तरफ लंगर की व्यवस्था धीरे-धीरे समाप्त हो रही थी. वहीं हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से यहां लंगर की व्यवस्था की गई है. जिसमें अमीरी और गरीबी शब्दों को मिटाकर यहां सभी लोग एक साथ भोजन करते हैं.
भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है. संगठन के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विभिन्न तरह के प्रसाद स्वरूप भोजन तैयार किए जाते हैं. किसी शनिवार को खिचड़ी चोखा होता है, तो किसी शनिवार को खीर, पूरी, सब्जी तो किसी शनिवार को कचौरी और राजमा की सब्जी बनाई जाती है. आगे सदस्यों के द्वारा जानकारी दी गई कि इसमें जितने भी सदस्य हैं, जबसे हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया और इसकी शुरुआत की तरफ से सभी लोगों के साथ अच्छा ही हुआ है.