इस दिन गया से खुलने-गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कुछ री-शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

खबरें बिहार की जानकारी

दानापुर रेल मंडल के किउल-गया रेलखंड पर दोहरीकरण का काम किया जाना है. दोहरीकरण का काम शुरु होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेन का परिचालन पुनर्निधारित व नियंत्रित कर चलाया जाएगा. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 03393 और 03390, 14 एवं 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03615, 15 अक्टूबर तक जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी.

एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द


गया-किउल रेल सेक्शन के वजीरगंज स्टेशन पर एनआई कार्य को लेकर 14 और 15 अक्टूबर को एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. साथ ही गया व जमालपुर से खुलने वाली कुछ ट्रेनों का कुछ समय के लिए विलंब से परिचालन होगा. दानापुर रेल मंडल के किउल-गया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य किये जाने के तहत वजीरगंज स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 14 एवं 15 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.

इसके अलावे 15 अक्टूबर को जमालपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03615 जमालपुर-गया पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. 13 अक्टूबर तक गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया और नवादा के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. इसी दिन गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03390 गया-किउल पैसेंजर स्पेशल गया और नवादा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *