अगर आप भी अब नान खाने के शौकीन हैं, तो भागलपुर का यह जगह काफी प्रसिद्ध है. यहां पर एक या दो नहीं बल्कि 30 तरह के नान उपलब्ध है. इसमें सबसे खास बात है कि यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से वेज है. भागलपुर के खरमनचक में नगर का ये पहला वेज रेस्टोरेंट है, इसका नाम है ‘काके दी हटी’. यहां पर आपको तरह-तरह के नान खिलाए जाएंगे. खास बात यह है कि एक टेबल का एक नान तैयार किया जाता है. इसको चार से अधिक दोस्त खा सकते हैं. इसको खाते ही मन के साथ पेट भी भर जाएगा.
आपने अभी तक शहर में एक या दो तरह के नान खाए होंगे. लेकिन अब गोभी, पालक, पनीर सहित कई तरह के नाम आपके टेबल पर सजेगी. इतना ही नहीं, यहां आप तकरीबन 150 से ज्यादा डिशेज का लुफ्त उठा सकते हैं. रेस्टोरेंट के संचालक वैभव ने बताया कि मैं जब अपने पापा के साथ दिल्ली गया था, तो चांदनी चौक पर एक रेस्टोरेंट देखा. वहां पर मुझे खाने का मौका मिला, जब मैंने वहां पर देखा कि एक टेबल का एक नान है. मेरे भी मन में इसको जानने की इच्छा हुई. मैंने पूरा डिटेल्स लिया तो अच्छा लगा. जिसके बाद मेरे मन में भी आइडिया आया कि क्यों नहीं अपने शहर में भी इसको खोला जाए. तभी मैने अपने छोटे भाई विदित महेशका से इसपर बात की. उन्होंने साथ दिया. तभी दोनों भाई ने मिलकर इसको खोला और अभी चला रहे हैं.
एक टेबल का एक नान है उपलब्ध
इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां का एक नान इतना बड़ा है कि एक टेबल पर एक ही नान रख पाते हैं. लोग खासकर इस नान की चर्चा सुनकर इसको खाने आते हैं. इसके साथ ही 150 तरह के डिश यहां पर उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि यहां दूसरों जगह से किफायती दामों में नान उपलब्ध हो जाता है. आप यहां 30 तरह के नान का स्वाद चख सकते हैं. जिसकी कीमत 149 से 299 रुपए तक है. वहीं एक टेबल इतना बड़ा नान दो फीट का होता है. इसकी कीमत 299 है. इसको 4 लोग मिलकर आराम से खा सकते हैं.
राजस्थान से किया है इंजीनियरिंग
रेस्टोरेंट के संचालक वैभव ने राजस्थान से इंजीनियरिंग की है. उसके बाद जब पापा को उसकी जरूरत पड़ी तो घर बुला लिया. तभी उसने बिजनस करने का ठाना. धीरे-धीरे रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी. शहर में यूनिक रेस्टोरेंट के वजह से अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहा है.